आगरालीक्स…20 साल के एमआर का शव खेत में मिला. नाक से निकल रहा था खून…घर से विजिट पर जाने के लिए निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा…पुलिस कर रही जांच
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में एक 20 साल के एक एमआर का शव खेत में पड़ा मिला है. परिजनों के अनुसार वह घर से काम पर जाने के लिए निकला था लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा. आज सुबह उसका शव एक खेत में पड़ा होने की सूचना मिली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की और पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मृतक एमआर का नाम दीपक है. थाना नारखी के गांव नेपई में बाजरे के खेत में इसका शव मिला. पुलिस के अनुसार शव पड़े होने की सूचना पर मौके पर पहुंचा. मृतक के नाक से खून निकल रहा था. डॉग स्क्वॉयड भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. पुलिस ने शिनाख्त कर दीपक के परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने कहा कि सोमवार सुबह वह काम पर जाने के लिए निकला था लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा. संभावित स्थानों पर उसकी तलाश भी की, लेकिन कोई पता नहीं चला. पुलिस का कहनना है कि मामले की जांच की जा रही है.