Crop damage issue, Mathura farmers blocked Yamuna express way
आगरालीक्स, ….बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद होने के बाद भी किसानों को सरकार से कोई मदद नहीं मिल रही है। इससे किसान आत्महत्या कर रहे हैं, वे आक्रोशित भी हैं। फसली मुआवजा की मांग को लेकर नौझील, मथुरा में किसानों ने यमुना एक्सप्रेस वे पर जाम लगा दिया। इससे एक्सप्रेसवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। एक्स्प्रेसवे को जाम करने के लिए घूंघट में महिलाएं पहुंची, उनके हाथ में दंराती (गेंहू काटने में इस्तेमाल होने वाला औजार) और डंडे थे, इसे देख पुलिस के भी होश उड गए। किसी तरह किसानों को समझाकर जाम खुलवाया गया।