Mayavati blame politicians , why Ambedkar was posthumously conferred with the Bharat Ratna
आगरालीक्स……. डॉ. अम्बेडकर की 124वीं जयंती पर मायावती ने आज लखनऊ के के अंबेडकर पार्क में डॉ. भीमराव अम्बेडकर पार्क में एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस अवसर पर मायावती ने आरोप लगाया कि केंद्र में कांग्रेस तथा भाजपा की सरकार ने डॉ.भीमराव अम्बेडकर को भारत रत्न समय पर न देकर दलितों तथा पिछड़ों के प्रति अपनी सोच उजाकर कर दी है। कांग्रेस व बीजेपी ने कांशीराम को भारत रत्न नहीं दिया। हमने इनके ऊपर जब काफी दबाव बनाया तब 1990 में प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने देश के संविधान निर्माता को यह सम्मान दिया। हमने कांग्रेस की तमाम सरकारों से अनुरोध करने के साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी से भी डॉ. अम्बेडकर को भारत रत्न देने की मांग की थी। इन दोनों पार्टियों ने देश के दलित तथा पिछड़ों को सिर्फ वोट बैंक माना है। ï
मायावती ने कहा कि भाजपा भी बाबा साहब के सम्मान का जमकर विरोध करती है।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा 2017 में जीत दर्ज करने की तैयारी में जुटी बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से कम से कम एक-एक बस से विधानसभा स्तर तक के पदाधिकारियों व सक्रिय कार्यकर्ताओं को यहां लाया जाए।
सीएम अखिलेश ने भी खेला दांव
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज विधानसभा के सामने अंबेडकर महासभा के कार्यालय के साथ ही विधानसभा प्रांगण में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। इसके बाद उन्होंने डॉ. अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस छह दिसंबर पर राजकीय अवकाश भी घोषणा भी की।