आगरालीक्स…साल के अंतिम दिन बांकेबिहारी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़. बांकेबिहारी के दर्शन कर हुए कृतार्थ…सुबह दर्शन के लिए भी सभी होटल्स,धर्मशालाएं फुल…
साल के अंतिम दिन बांकेबिहारी मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें मंदिर के बाहर दर्शन के लिए लगी रहीं. भीड़ के बीच बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह से लेकर रात तक श्रद्धालुओं का यह सिलसिला चलता रहा.
यह क्रम रुकने वाला नहीं है क्योंकि नये साल की सुबह लोग ठाकुरजी के दर्शन के लिए पहले ही पहुंच चुके हैं. यही कारण है कि मथुरा—वृंदावन के सभी होटल्स, धर्मशालाएं आदि सभी हाउसफुल हो गई हैं. लोगों ने पहले ही बुकिंग करा रखी थी.