आगरा को प्रदूषण मुक्त करने और मधुमेह, हदय रोग व मोटापा से बचाने के लिए साइकिल चलाने का संदेश दे रहे हैं। इसकी शुरूआत डॉक्टरों ने अपने घर से की है और लग्जरी गाडी छोडकर साइकिल चलाने लगे हैं। शुक्रवार को सिकंदरा के होटल ग्वाला में साइकिलिस्ट हीरा लाल ने साइकिल क्लब के डॉक्टरों को प्रोत्साहित किया, इस मुहिम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए जोश भरा। इस दौरान डॉ सुरेश कुशवाह, डॉ राज कुमार गुप्ता, डॉ आलोक मित्तल, डॉ अनूप दीक्षित, डॉ निधि, डॉ सुमन, डॉ विष्णु रावत आदि मौजूद रहे।
13 को महिला डॉक्टर निकालेंगी साइकिल रैली
13 दिसंबर को महिला डॉक्टर क्लब साइकिल रैली निकालेगा, यह रैली कारगिल पेट्रोल पंप से आईएमए भवन तोता का ताल तक निकाली जाएगी।
Leave a comment