Agra News: DM inaugurated the academic session 2024-25 at Atal
Cyclonic storm Michong is wreaking havoc, winds at the speed of 110 km, high alert in five states
चेन्नईलीक्स..चक्रवाती तूफान मिचौंग आंध्र प्रदेश के नेल्लोर-मछलीपट्टनम की ओर तेजी से बढ़ रहा है। तेज रफ्तार से हवा चल रही है। पांच राज्यों में अलर्ट।
110 किमी की रफ्तार से हवाएं
आईएमडी के मुताबिक, इस दौरान 90 से 110 किमी की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। साइक्लोन को लेकर आंध्र प्रदेश में हाई अलर्ट है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं। खतरे वाले इलाकों से लोगों को निकाला गया है।
तूफान मिचौंग आंध्र प्रदेश के नेल्लोर-मछलीपट्टनम की ओर तेजी से बढ़ रहा है. जो किसी भी वक्त यहां टकरा सकता है।
चेन्नई में तूफान से तबाही, तमिलनाडु में बारिश में कमी
तमिलनाडु में मंगलवार को बारिश में कमी आई। सोमवार का तूफान ने चेन्नई में काफी तबाही मचाई। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई। सड़कों पर कारें तैरती नजर आईं। वहीं एयरपोर्ट पर हवाई जहाज भरे पानी में खड़ा रहा। उल्लेखनीय है कि बंगाल की खाड़ी से 2 दिसंबर को उठा यह चक्रवाती तूफान कहर बरपा रहा है।