लखनऊलीक्स…(2 June 2021) सिलेंडर फटने से धमाका, 4 बच्चों सहित 8 लोगों की मौत. जिसके घर में हुआ था धमाका, उसके पास था पटाखा बनाने का लाइसेंस
गोंडा में देर रात हुआ हादसा
उत्तर प्रदेश के गोंडा में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. यहां वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव टीकरी में एक घंर में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. सिलेंडर तेज आवाज के साथ फटा जिसके कारण दो घर जमीदोज हो गए. हादसे में 4 बच्चों सहित 8 लोगों की मौत की सूचना मिली है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घायल लोगों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने घटना की जांच के उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.
दो मकान जमीदोज
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टीकरी गांव में नुरूल हसन रहते हैं. इनके पास पटाखा बनाने का लाइसेंस है. बताया जाता है कि मंगलवार रात को अचानक इनके घर में विस्फोट हुए. इससे पहले की लोग कुछ समय पाते नुरूल हसल और उनके घर से सटा मकान भी जमीदोज हो गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला. बाद में जेसीबी और पोकलेन मशीनों से भी मलबा हटाया गया.
इन लोगों की हुई मौत
निसार पुत्र नूरूल हसन (35 साल)
शमशाद (28 साल)
रुबाना बानो (32 साल)
सायरुन निशा पत्नी निसार अहमद (35 साल)
नूरी सबा (12 साल)
शहनवाज (14)
मेराज (11 साल)
मो. शोएब (2 साल)
नये सिलेंडर पर बन रहा था खाना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नुरूल हसन के घर भरा सिलेंडर आया हुआ था और रात को उसके घर में खाना बन रहा था तभी रात करीब 11 बजे तेज आवाज के साथ गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ.