Video News : Senior Citizen are suffering from isolation syndrome
Dasavi Movie Shooting in Agra : Abhishek Bachchan team Crew Member test corona positive #agranews
आगरालीक्स.. आगरा की सेंट्रल जेल में दसवीं मूवी की शूटिंग कर रहे अभिषेक बच्चन की टीम का क्रू मेंबर कोराना पॉजिटिव निकला, कोरोना पाजिटिव युवक है कैटरिंग टीम का सदस्य।
आगरा की सेंट्रल जेल में सोमवार से दसवीं मूवी की शूटिंग शुरू हो गई। मूवी की शूटिंग के लिए आगरा पहुंचे 94 क्रू टीम के सदस्यों की 20 फरवरी को सेंट्रल जेल में कोरोना की जांच कराई गई। इसमें से 35 साल के युवक की कोरोना की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आते ही खलबली मच गई। युवक के बारे में जानकारी जुटाई गई, सेंट्रल जेल के जेलर एसपी मिश्रा ने बताया कि युवक कैटरिंग टीम का सदस्य है, 94 क्रू मेंबर की कोरोना की जांच कराई गई थी। इसमें से कैटरिंग टीम के सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सेंट्रल जेल का सर्किल नंबर चार शूटिंग के लिए तैयार कराया गया है। अभिषेक बच्चन सुबह 6 30 बजे सेंट्रल जेल पहुंच गया, यहां एक गाने की शूटिंग की गई। वे दिन भर जेल के अंदर रहे, कुछ देर के लिए वैनिटी वैन में आए, इसके बाद दोबारा जेल में चले गए। शाम पांच बजे तक शूटिंग चली। जेल के बाहर निजी सुरक्षाकर्मी और बाउंसर तैनात किए गए हैं।
अभिषेक बच्चन की झलक देखने के लिए खडे रहे लोग
अभिषेक बच्चन की एक झलक देखने के लिए तमाम लोग जेल के बाहर खडे रहे। मगर, उन्हें अभिषेक बच्चन दिखाई नहीं दिए।