आगरालीक्स ..आगरा में एनआरआई युवतियों के साथ डेंटिंग के जाल में फंसाकर युवकों से एक करोड से ज्यादा की ठगी करने वाला गिरोह पकडा। आगरा पुलिस की साइबर सेल ने गिरोह के दो सदस्यों को पकड लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
आगरा की साइबर सेल ने बताया कि गिरोह के सदस्य एनआरआई युवतियों से दोस्ती और डेंटिंग के लिए विज्ञापन देते थे, इसमें एक पफोन नंबर दिया जाता था, इस नंबर पर कॉल करने वालों से 1650 रुपये पंजीकरण शुल्क लेते हैं। इसके बाद डेटिंग के लिए टैक्सी, होटल खर्च के नाम पर खाते में 40 से 50 हजार रुपये जमा करा लेते थे। पैसे जमा होते ही नंबर ब्लाक करते थे। साइबर सेल ने गिरोह के दीवान सिंह गांव मझटीला, थाना खेड़ा राठौर और सचिन मिश्रा निवासी गांव सिंधावली, थाना बाह को पकडा है।
आरोपियों से विज्ञापन की छायाप्रतियां, मोबाइल नंबर, मोबाइल फोन, एक डायरी (दो हजार लोगों के नंबर लिखे, रकम का ब्यौरा) और बैंक खातों का विवरण बरामद किया है। दीवान सिंह ने ठगी की रकम से 500 गज में तीन मंजिला कोठी बनाई है। वहीं सचिन की भी कोठी है।
गैंग में 24 सदस्य
आरोपियों के गैंग में 24 से अधिक सदस्य हैं। इनमें मध्य प्रदेश के भी लोग शामिल हैं। इनमें छह के नाम मिले हैं, जोकि फरार हैं। इनमें अशोक निवासी ग्राम दडहेता, जैतपुर, नंदा, बृजेश, सुनील, खुशीलाल और सौबित फरार हैं।