आगरालीक्स ..Agra News 3rd August)आगरा में सडक धंसने से कार समेत दंपती गड्ढे में गिर गए थे, कंपनी वी टेक वबाग पर मुकदमा दर्ज होने के बाद हादसे के पांचवें दिन गड्ढा भरने का काम शुरू हुआ।
आगरा में गुरुवार रात को दयालबाग में 100 फीट रोड पर अदनबाग से एचडीएपफसी बैंक की तरफ मुडते ही सती लीला अपार्टमेंट के सामने सडक धंस गई, क्रेटा कार सहित पुष्पांजलि बाग कॉलोनी निवासी चिराग पुरी और उनकी पत्नी श्वेता पुरी गिर गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाला था। इसके बाद भी पांच दिन तक गड्ढा सही नहीं किया गया। सोमवार को
कमिश्नर अमित गुप्ता ने पूछा कि दयालबाग में सडक धंसने से हुआ गडढा क्यों नहीं भरा गया, इस पर कंपनी के अधिकारी ने बताया कि गाजियाबाद से टीम बुलाई है। कई दिन बाद भी गडढा न भरने पर कमिश्नर अमित गुप्ता ने जलकल के महाप्रबंधक आरएस यादव को आदेश दिए हैं कि वीए टेक वबाग कंपनी के मैनेजर सहित कंपनी पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। 40 लाख का जुर्माना लगाया जाए। थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज करा दिया गया।
काम हुआ शुरू
मुकदमा दर्ज होने के बाद मंगलवार से काम शुरू हुआ है, सडक धंसे पांच दिन हो चुके हैं। इसके बाद कंपनी ने काम शुरू किया है।