DBRAU, Agra : 50000 UG & PG seats vacant#Agra
आगरालीक्स…Agra Education News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की बीए, बीएससी, बीकॉम और एमए, एमएससी और एमकॉम की 50 हजार सीटें खाली रह गई हैं। जबकि सीटों को भरने के लिए कई बार विवि द्वारा वेब पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाई जा चुकी है। ( DBRAU, Agra : 50000 UG & PG seats vacant)
विश्वविद्यालय के बीए, बीएससी, बीकाम और एमए, एमएससी और एमकाम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की प्रक्रिया जून में शुरू की गई। आवासीय संस्थान और कालेजों में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर वेब पंजीकरण शुरू किए गए। विवि के आवासीय संस्थान और 550 कालेजों में स्नातक और परास्नातक प्रथम सेमेस्टर की 2.20 लाख सीटें थीं।
20 सितंबर वेब पंजीकरण की अंतिम तिथि थी, 1.70 लाख पंजीकरण हुए हैं। सबसे ज्यादा बीए में प्रवेश के लिए 40 हजार वेब पंजीकरण कराए गए हैं।