आगरालीक्स… आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने विभिन्न शोध प्रोजेक्ट के लिए शोध सहायकों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। इसके साथ ही प्रोजेक्ट फेलो के विभिन्न पदों के लिए भी विवि की ओर से आवेदन मांगे गए हैं।
विवि कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार के अनुसार प्रदेश सरकार की ओर से विवि को विभिन्न शोध प्रोजेक्ट मिले हैं। आवासीय संस्थानों के शिक्षकों को मिले इन प्रोजेक्ट के लिए रिसर्च असिस्टेंट और प्रोजेक्ट फेलो के रूप में योग्य उम्मीदवारों को एक साल की अवधि की लिए रखा जाएगा। रिसर्च असिस्टेंट के आठ पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह पद विभिन्न विभागों में है। वहीं प्रोजेक्ट फेलो के सात पदों के लिए आमंत्रित किए गए हैं।
प्राजेक्ट फेलो में मानदेय आठ हजार रुपए महीना रहेगा। डिपार्टमेंट ऑफ कम्प्यूटर साइंस, डिपार्टमेंट ऑफ केमेस्ट्री और डिपार्टमेंट ऑफ गणित के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के प्रोजेक्ट के लिए मानदेय 15 हजार रुपए महीना रहेगा। रिसर्च असिस्टेंट के पद के लिए मानदेय आठ हजार रुपए महीना होगा। आवेदन संबंधित विभाग में कोऑर्डिनेटर को 29 मई तक किए जा सकेंगे।