Agra News: 137th Mathur Vaishya Mahasabha Jayanti celebrated with grandeur
DBRAU, Agra : Employees association election till 15th September #2024
आगरालीक्स ..Agra News .आगरा के आंबेडकर विवि में शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के चुनाव होंगे, 15 दिन में चुनाव करा दिए जाएंगे।
विश्वविद्यालय में कर्मचारी संघ के चुनाव की तैयारी ( DBRAU, Agra : Employees association election till 15th September )
विश्वविद्यालय में कई वर्ष से शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के चुनाव नहीं हुए हैं। वर्ष 2023 में शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के चुनाव की एक अगस्त को घोषणा की गई और अगले ही दिन चुनाव अग्रिम आदेश तक के लिए स्थगित कर दिए गए थे। कर्मचारी संघ चुनाव स्थगित होने के बाद पूर्व महामंत्री अनिल कुमार श्रीवास्तव ने नाव कराने की मांग की। विश्वविद्यालय द्वारा चुनाव ना कराए जाने पर उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की।
21 अगस्त को जारी किए गए आदेश में कोर्ट ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चार सप्ताह में चुनाव कराने के आदेश दिए हैं। कुलसचिव प्रो पीके सिंह ने शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ 2024 के चुनाव के लिए सेठ पदम चंद जैन संस्थान के निदेशक प्रो. ब्रजेश रावत को चुनाव अधिकारी बनाया है।जल्द ही चुनाव का कार्यक्रम जारी किया जाएगा।