DBRAU, Agra : Exam center cancel for mass coping in even semester exam #agra
आगरालीक्स…. आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में बोल बोल कर कराई जा रही थी नकल, सामूहिक नकल करते पकड़े जाने पर परीक्षा केंद्र निरस्त।
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की परीक्षाएं आगरा के साथ ही मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी में 277 केंद्रों पर चल रही है। परीक्षा के दूसरे दिन सचल दल ने कॉलेजों में छापा मारा। सचल दल की टीम बीएस डिग्री कालेज हिरनगांव फिरोजाबाद में पहुंची। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओम प्रकाश के अनुसार, सचल दल को परीक्षा कक्ष में बोल बोल कर नकल कराते हुए शिक्षक मिले।
केंद्र किया गया निरस्त
परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओम प्रकाश के अनुसार,बीएस डिग्री कालेज हिरनगांव फिरोजाबाद में सामूहिक नकल पकड़े जाने पर परीक्षा केंद्र निरस्त कर दिया है। 31 मई से इस केंद्र पर परीक्षा दे रहे सभी छात्रों की दूसरे केंद्र पर परीक्षा कराई जाएगी।