आगरालीक्स…Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मई में होने वाली परीक्षा भी ओएमआर पर ही होगी, प्रैक्टिकल के लिए केंद्रीय समिति बनी। ( DBRAU, Agra News : Central Committee for pratical exam#Agra)
गुरुवार को विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की बैठक कुलपति प्रो. आशु रानी की अध्यक्षता में हुई। इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत संचालित स्नातक स्तर के बीएससी, बीए, बीकॉम की परीक्षाएं पूर्व की भांति ओएमआर शीट पर कराने और स्नातकोत्तर स्तर की एमए, एमएससी, एमकॉम की परीक्षा लिखित मोड पर करायी जाएगी। विषम सेमेस्टर की परीक्षा भी विश्वविद्यालय की ओर से इसी प्रारुप पर करायी थी। परीक्षा समिति के सभी सदस्यों ने परीक्षा को पूर्व की भांति कराने पर सहमति जता दी।
केंद्रीय समिति बनाई गई
परीक्षा समिति ने सत्र 2024-25 की प्रयोगात्मक परीक्षाएं शीघ्र और शुचिता पूर्ण कराने के लिए चार सदस्यीय केन्द्रीय समिति का गठन किया गया है। समिति में औटा अध्यक्ष डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह, औटा महासचिव डॉ. संजय कुमार मिश्रा, विश्वविद्यालय कंप्यूटर सेंटर हेड प्रो. अनिल गुप्ता और संबंधित संकाय के डीन शामिल होंगे। इसके साथ ही रिसर्च प्रोजेक्ट के मूल्यांकन के पारिश्रमिक तथा स्थानीय भत्ता की दरों के पुनरीक्षित किए जाने के लिए प्राचार्य केआर कॉलेज मथुरा के प्रो. प्रवीण अग्रवाल तथा औटा महासचिव प्रो. संजय मिश्रा की समिति गठित की गई है। इनकी आख्या को अनुमोदनार्थ आगामी वित्त समिति की बैठक के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक में प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश, प्रो. एसके जैन, प्रो. प्रदीप श्रीधर, औटा अध्यक्ष डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह, महासचिव डॉ. एसके जैन प्रमुख रूप से मौजूद रहे।