DBRAU Agra: OMR Based Exam not easy for Univ. #Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा में समस्या आएगी। ( DBRAU Agra: OMR Based Exam not easy for Univ.) ओएमआर पर परीक्षा का विरोध करते हुए औटा ने साफ कर दिया है कि कोई भी शिक्षक पेपर सेट करने में सहयोग नहीं करेगा। ऐसे में ओएमआर पर परीक्षा कराने के लिए विवि को दूसरे उच्च शिक्षण संस्थानों के सहारे रहना होगा।
विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति ने सत्र 2024-25 की विषम सेमेस्टर परीक्षा ओएमआर पर कराने का फैसला ले लिया। इसी पर औटा ने मोर्चा खोल दिया है। औटा ने साफ कर दिया है कि शिक्षक पूरी तरह से परीक्षा और उससे जुड़े कार्यों का बहिष्कार करने का फैसला ले चुके हैं। इसमें परीक्षा से पूर्व और परीक्षा के दौरान सभी कार्य शामिल हैं। इसमें पेपर बनाने का कार्य भी शामिल है। ऐसे में परीक्षा कराने से पहले विवि को पेपर तैयार कराने को लेकर आने वाली समस्या से जूझना होगा।
औटा महामंत्री डॉ. संजय मिश्रा के अनुसार 23 सितंबर को औटा अपनी सभी इकाइयों के साथ विश्वविद्यालय में साथ एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करेगी। एक-दिवसीय धरना-प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय में शांतिपूर्ण क्रमिक आंदोलन प्रारम्भ किया जाएगा। इसे तब तक जारी रखा जाएगा जब तक विश्वविद्यालय आगामी परीक्षा को ओएमआर के स्थान पर लिखित में कराये जाने का निर्णय नहीं लेता। इस क्रमिक आंदोलन में हर 27 अनुदानित महाविद्यालयों की अलग-अलग इकाई शामिल होगी।