DBRAU, Agra : Special exam form filling process close#Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा प्रणाली में फेल छात्रों की विशेष परीक्षा के फार्म भरने की अंतिम तिथि समाप्त। ( DBRAU, Agra : Special exam form filling process close)
बता दें कि विवि ने बीए, बीएससी, बीकाम अंतिम वर्ष, बीकाम वोकेशनल प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष, परास्नातक एमए, एमएससी, एमकाम अंतिम वर्ष के छात्रों की विशेष परीक्षा कराने का फैसला लिया है। इसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थी एक विषय के एक प्रश्न पत्र और अनुत्तीर्ण अभ्यर्थी दो विषयों के दो प्रश्न पत्रों के लिए फार्म भर सकते हैं। 2019 से 2023 तक के वार्षिक प्रणाली से पढ़ाई करने वाले छात्रों को अंतिम बार परीक्षा देने का मौका दिया गया है।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओम प्रकाश के अनुसार वार्षिक प्रणाली में बड़ी संख्या में ऐसे छात्र हैं जो फेल होने के कारण से पाठ्यक्रम पूरा नहीं कर सके हैं। ऐसे छात्रों की परीक्षा कराने का फैसला लिया है, ताकि एक-दो पेपर के कारण से उनका पाठ्यक्रम अधूरा न रहे। नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि छात्रों की समस्या को देखते हुए अंतिम तिथि बढ़ायी गयी है। अब छात्र 23 सितंबर तक फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद कोई अन्य परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।