आगरालीक्स…पेड़ पर लटका मिला युवक का शव. परिजन बोले—200 रुपये के विवाद में कर दी हत्या. पुलिस कर रही जांच
आगरा मंडल के मथुरा जिले में रविवार को एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को पोसटमार्टम भेजने को लेकर पुलिस और ग्रामीणों में तकरार हुई. परिजनों ने आरोप लगाया कि 200 रुपये के विवाद में पड़ोसियों ने हत्या कर दी है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
घटना थाना मांट के गांव सिर्रेला की है. यहां रहने वाले 32 साल के वासुदेव उर्फ करुआ पुत्र सोहनलाल का शव आज सुबह एक पेड़ पर लटका मिला. परिजनों ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया और कहा कि 200 रुपये के विवाद में मारपीट कर हत्या कर दी गई है और शव को लटका दिया गया है. इधर सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया, लेकिन ग्रामीणों ने युवक के शव को पेड़ से उतारने नहीं दिया. पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.