आगरालीक्स… आगरा के एक हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद भी वेंटीलेटर पर रखकर फीस वसूलने के आरोप में जमकर हंगामा हुआ, आक्रोशित परिजनों ने हॉस्पिटल घेर लिया। पुलिस ने मामला शांत कराया।
यमुना पार के एक हॉस्पिटल में सादाबाद के गांव बिनाभा नगर निवासी 45 वर्षीय किसान प्रेमसिंह को गले में दर्द में दर्द होने पर 10 जनवरी को भर्ती कराया गया था। आरोप है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन करने के लिए कहा और 30 हजार रुपये जमा कराने के लिए कह दिया। गुरुवार रात प्रेम सिंह को ऑपरेशन थिएटर में ले जाते समय हालत बिगड गई। मरीज को वेंटीलेटर पर रख दिया और हर रोज का खर्चा 15 हजार रुपये बताया।
कर्मचारी ने कर दी चुगली
परिजनों का आरोप है कि इसी बीच अस्पताल के एक कर्मचारी ने जानकारी दी कि उनका मरीज रात में ही मर गया था। इस पर तीमारदारों ने मरीज को ले जाने के लिए कहा, परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने 51 हजार जमा होने के बाद भी बिना आपरेशन किए 15 हजार का बिल और बना दिया। मरीज को मरने के बाद भी वेंटीलेटर पर रख फीस वसूलने का आरोप लगा हंगामा शुरु कर दिया। इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार का कहना है कि परिजनों ने तहरीर नहीं दी है।
Leave a comment