आगरालीक्स …आगरा में बसपा के प्रत्याशी नामांकन के लिए तैयारी कर रहे हैं। सबसे पहले बाह सीट से प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा 18 जनवरी को नामांकन करेंगे। इसके बाद आगरा छावनी से गुटियारीलाल दुवेश, ग्रामीण से कालीचरन सुमन, फतेहाबाद से उमेश सैंथिया 20 जनवरी को नामांकन करेंगे। जबकि आगरा दक्षिण से जुल्फिकार अहमद भुट्टो, फतेहपुर सीकरी से सूरजपाल 21 जनवरी को नामांकन करेंगे। उत्तर सीट से ज्ञानेंद्र गौतम, एत्मादपुर सीट से डॉ. धर्मपाल सिंह और खेरागढ़ सीट से भगवान सिंह कुशवाह ने अभी नामांकन कि तिथि घोषित नहीं की है।
सभी विधानसभा में मायावती का जन्मदिन
इस बार सभी विधानसभा में मायावती का 15 जनवरी को जन्मदिन मनाया जाएगा। उत्तर विधानसभा का आयोजन डॉ. मानिक चंद, वीर हॉस्टल खतैना, लोहामंडी में होगा।त
जन्मदिन समारोह
बाह – बसई अरेला
खेरागढ़ – मंडी समिति परिसर
फतेहपुर सीकरी – डॉ. अंबेडकर पार्क
ग्रामीण – पंचशील इंटर कॉलेज, रोहता
छावनी – डॉ. अंबेडकर भवन, छीपीटोला
एत्मादपुर – राज गार्डन, कालिंदी विहार
दक्षिण – डॉ. अंबेडकर पार्क, नगला मोहन, शाहगंज
फतेहाबाद – सैंथिया फॉर्म हाउस
फाइल फोटो
Leave a comment