आगरालीक्स…हेल्थ इस वेल्थ. कोरोना महामारी, बढते पाॅल्यूशन से हो रही सांस लेने में दिक्कतें. ऐसे में हर घर की डिमांड बन रहा पोर्टेबल आक्सीजन सिलेंडर. जानें इसके फायदे…
बढते पाॅल्यूशन में मददगार पोर्टेबल आक्सीजन सिलेंडर
कोरोना के अलावा इस समय लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी शहर की बिगडी आवोहवा से है. शहर का प्रदूषण लगातार खराब हो रहा है. इसके कारण लोगों में सांस लेने की दिक्कतों का सामना करना पड रहा है, इसका सबसे ज्यादा असर बुुजुर्गों पर पड रहा है. ऐसे में सांस लेने में समस्या होने पर तुरंत राहत के लिए आॅक्सीजन की जरूरत पडती है. घर में पोर्टेबल आॅक्सीजन सिलेंडर मरीज की स्थिति गंभीर होने पर उनकी जिंदगी बचा देते हैं. हालात बिगडने पर इन्हें लगाकर मरीज को अस्पताल तक पहुंचाया जा सकता है. एक आॅक्सीजन कैन की कीमत 600 रुपये से स्टार्ट है.
सेहत के प्रति जागरूक हुए लोग
देश में जबसे कोरोना का प्रकोप शुरू हुआ है लोग हेल्थ के प्रति जागरूक हुए हैं. अपनी सेहत पर पूरी तरह से ध्यान दे रहे हैं. लोग खुद की ही नहीं बल्किे अपने परिजनों की सेहत पर भी ध्यान दे रहे हैं. ऐसे में हर घर में वह पहले से ही हेल्थ किट तैयार कर रहे हैं. इनमें वह पोर्टेबल आॅक्सीजन सिलेंडर, पल्स आॅक्सीमीटर, थर्मामीटर, थर्मल स्कैनर, नेबोलाइजर के साथ एंटीबायोटिक्स, विटामिन सी-डी, आयवरमेक्टिन और कोरोनिल को शामिल कर रहे हैं. किसी भी आपात स्थिति को ध्यान में रखकर वह इसका पहले प्रयोग कर रहे हैं और समय-समय पर इनके द्वारा अपनी स्वयं की जांच कर रहे हैं.