Many police station in-charges transferred in Agra#agranews
आगरालीक्स(26th August 2021 Agra News)... आगरा में चली तबदला एक्सप्रेस। कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल। पुलिसलाइन से कुछ को दी गई जिम्मेदारी। एसएसपी ने किए ट्रांसफर एसएसपी मुनिराज जी ने गुरुवार को कई इंस्पेक्टरों का तबादला किया है। इसके तहत आनंदवीर को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष शमसाबाद बनाया गया है। राकेश कुमार को वाचक-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से थाना मंटोला बनाया गया है। शेर सिंह को थानाध्यक्ष बसई अरेला से थानाध्यक्ष डौकी बनाया गया है। उदयवीर सिंह मलिक को प्रभारी निरीक्षक थाना अछनेरा से प्रभारी निरीक्षक थाना ताजगंज बनाया गया है। राजकमल को प्रभारी थाना छत्ता से थाना प्रभारी अछनेरा बनाया गया है। शेर सिंह को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी छत्ता बनाया गया है। इनके कार्यक्षेत्र भी बदले राजेश्वर प्रसाद त्यागी को विवेचना इकाई अपराध शाखा से थाना प्रभारी रकाबगंज बनाया गया है। जय श्याम शुक्ल को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी फतेहपुर सीकरी बनाया गया है। जय सिंह परिहार को पुलिस लाइन से थाना पर्यटन प्रभारी बनाया गया है। अरविंद कुमार निर्वाल को थानाध्यक्ष खंदौली से थानाध्यक्ष सैया बनाया गया है। अवधेश कुमार गौतम को थाना एम एम गेट से थानाध्यक्ष खंदौली बनाया गया है। संजय कुमार त्यागी को डीसीआरबी से वाचक-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। विनोद कुमार को प्रभारी थाना मंटोला से डीसीआरबी बनाया गया है। संजीव कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना फतेहपुर सीकरी से प्रभारी जनसूचना प्रकोष्ठ बनाया गया है। दिनेश कुमार को प्रभारी निरीक्षक थाना रकाबगंज से प्रभारी निरीक्षक आईजीआरएस बनाया गया है।