आगरालीक्स.. चुनाव आचार संहिता जल्द ही लग सकती है, इसे लेकर उप निर्वाचन आयुक्त ने आगरा में कहा कि आचार संहिता लगते ही राजनैतिक पोस्टर, होर्डिंग, बैनर तथा वाॅल पेटिंग को 24 घण्टे के अन्दर हटवाया जाएं। माफिआओं का घूमना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उनके विरूद्ध तत्काल निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित होनी चाहिए। जेल में सलाखों के पीछे रहकर किसी अपराधी द्वारा किसी भी प्रकार के प्रयास को सफल नहीं होने देना जेल अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी। ,
मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग के उपनिर्वाचन आयुक्त विजय देव ने कमिश्नरी सभागार में आगरा व अलीगढ़ मण्डल के निर्वाचन कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुये कहा कि उ0प्र0 में स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष कराना प्राथमिकता है। चुनाव में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी तथा विधानसभा चुनाव कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित किये जायें। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लगते ही जनपदों में राजनैतिक पोस्टर, होर्डिंग, बैनर तथा वाॅल पेटिंग को 24 घण्टे के अन्दर हटवाया जाये, ताकि आम जनता को महसूस हो कि आचार संहिता लग चुकी है और स्वतन्त्र रूप में वोट करने के लिए तैयार हों।
समाधान एप से 24 घंटे में समाधान
सुविधा और समाधान नाम से एप, सिंगल विण्डो की तरह कार्य करेगा जिसके तहत राजनैतिक दल अपने आवेदन कर सकेंगे जिनका 24 घण्टे में संतोषजनक उत्तर भी दिया जायेगा। प्रदेश में पहली बार सर्विस वोटर को ई-पोस्टल बैलेट पेपर की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी, जिससे उसी दिन वोट एसेप्ट हो जायेगा।
असमाजिक तत्वों का विवरण होगा
उप निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि निर्वाचन सम्बन्धी एक एप बनाई गई है जिसे जल्द ही लान्च किया जायेगा। इसके तहत क्षेत्रवार प्राॅपर मैपिंग होगी, प्रत्येक बूथ की विस्तृत जानकारी के साथ ही असामजिक तत्वों का पूरा विवरण दर्ज होगा, इससे अवांछनीय तत्वों की पहचान तथा उनके विरूद्ध कार्यवाही करना आसान होगा। यदि किसी क्राइम करने वाले व्यक्ति का नाम उसमें दर्ज नहीं है तो सम्बन्धित थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी होगी। उ0प्र0 में पहली बार विशेष अभियान शुरू किया जायेगा जिसके तहत बूथ वाइज मैपिंग की जा चुकी है और विकलांगों को आवश्यकतानुसार बूथ तक जाने के लिए सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी।
नेताओं के खर्चे पर रहेगी नजर

उपनिर्वाचन आयुक्त ने कहा कि आचार संहिता लगने के तत्काल बाद बेलगाम, माफिआओं का घूमना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उनके विरूद्ध तत्काल निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित होनी चाहिए। जेल में सलाखों के पीछे रहकर किसी अपराधी द्वारा किसी भी प्रकार के प्रयास को सफल नहीं होने देना जेल अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी।
उप निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि जिन जनपदों की सीमाएं पडोसी राज्यों से लगी हैं उन क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि चुनाव के दौरान बाॅर्डर से चुनाव प्रभावित करने वाले किसी भी सामान का आवागमन न होने पाये। आगरा एवं अलीगढ़ मण्डल के जनपदों में विधान सभा चुनाव कराने के लिए की गई तैयारियों के सम्बन्ध में मण्डल तथा सभी जनपद वार जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से फीड बैक लिया और बेहतर कार्य के लिए सराहना करते हुये आगामी विधान सभा चुनाव को विशेष सतर्कता के साथ सम्पन्न कराने के निदेश दिये।
आगरा मण्डलायुक्त चन्द्रकान्त ने आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी जनपदों में निर्वाचन सम्बन्धी तैयारियों को विस्तृत विवरण के साथ प्रस्तुत किया तथा मण्डलायुक्त अलीगढ सुभाषचन्द्र शर्मा ने अलीगढ़, हाथरस, एटा कासगंज जनपदों के विवरण से अवगत कराया। उपनिर्वाचन आयुक्त के आगमन पर कमिश्नरी में गार्ड आॅफ आॅनर दिया। बैठक के पश्चात आगरा के जिलाधिकारी गौरव दयाल ने धन्यवाद प्रस्तुत किया।
बैठक में एडीजी कानून व्यवस्था दलजीत सिंह ,अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पाण्डे, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, आईजी जोन सुजीत पाण्डे, आगरा मण्डलायुक्त चन्द्रकान्त, अलीगढ मण्डलायुक्त सुभाषचन्द्र शर्मा, डीआईजी आगरा महेशचन्द्र मिश्रा, डीआईजी अलीगढ़ आरके सिंह, जिलाधिकारी आगरा गौरव दयाल, एसएसपी डा0 प्रीतिन्दर सिंह सहित आगरा व अलीगढ मण्डल के जनपदों के जिलाधिकारी, एसएसपी, उप जिलानिर्वाचन अधिकारी, तथा निर्वाचन से जुडे अधिकारी उपस्थित थे।
Leave a comment