नईदिल्लीलीक्स… आईपीएल 2024 के आगाज से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को एक बड़ा झटका। टीम का स्टार खिलाड़ी बाहर।
डेवोन कॉनवे के अंगूठे में लगी है चोट
सीएसके टीम के स्टार ओपनर डेवोन कॉनवे आईपीएल 2024 के सीजन से बाहर रह सकते हैं। न्यूजीलैंड के बैटर डेवोन कॉनवे का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट भी नहीं खेल पाए।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा करानी होगी सर्जरी
डेवोन कॉनवे की इंजरी को लेकर अब न्यूजीलैंड क्रिकेट ने यह अपडेट दिया है कि उन्हें अपनी इंजरी की जल्द ही सर्जरी करानी होगी। ऐसे में डेवोन अपनी सर्जरी की वजह से 8 महीनों तक एक्शन से बाहर रहेंगे। उनकी इंजरी ने एमएस धोनी की सीएसके टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं।