आगरालीक्स…. आगरा में यूपी पुलिस की यूपी 100 पीआरवी से भीएफआईआर दर्ज कराई जा सकेगी, थाने जाने की जरूरत नहीं होगी। यह समय से मौके पर पहुंचने के बाद थाने में मुकदमा दर्ज करने में टालमटोल और तमाम तरह के सवाल पूछने के बाद शुरू किया जा रहा है। यह व्यवस्था सितंबर से शुरू हो जाएगी।
आप 100 नंबर पर फोन करेंगे, कुछ ही देर में यूपी 100 की पीआरवी पहुंच जाएगी। वह आपकी शिकायत को सुननेगी, पीआरवी की टीम के पास तीन रंग के फार्म उपलब्ध रहेंगे। पीड़ित से यह फार्म भरवाया जाएगा। इसके बाद पीड़ित को गुलाबी रंग का फार्म दे दिया जाएगा। पीले रंग के फॉर्म की प्रति पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी अपने पास रखेंगे। सफेद रंग का फॉर्म पुलिसकर्मियों द्वारा थाने में दिया जाएगा। इसी के आधार पर एफआइआर दर्ज होगी।
थाने से ले सकेंगे एफआईआर की कॉपी
पीआरवी द्वारा थाने में एक फॉर्म की एक प्रति दी जाएगी। थाने में क्राइम नंबर और धाराएं लगाई जाएंगी। पीड़ित अपनी प्रति दिखाकर थाने से एफआईआर की कॉपी ले सकेगा। एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि कुछ जिलों में यह व्यवस्था शुरू हो गई है। सफल होने पर अगले माह से आगरा में भी शुरू हो जाएगी।
यह रहेगी नई व्यवस्था
नई व्यवस्था के तहत एफआइआर तभी दर्ज होगी जब आरोपित अज्ञात हों। ज्ञात के मामले में थाने में ही एफआइआर होगी। यूपी 100 की पीआरवी मौके पर पहुंचने के बाद घटना की जांच करेगी। आरोपित अज्ञात होने पर लूट, चोरी और मारपीट से जुड़े मामलों की शिकायत मौके पर ही दर्ज होगी। धोखाधड़ी, हत्या या शव मिलने पर थाना पुलिस ही एफआइआर दर्ज करेगी।