आगरालीक्स…. आगरा के एसएसपी बबलू कुमार के कोरोना संक्रमित आने पर डीएम प्रभु एन सिंह होम क्वारंटीन थे, डीएम ने अपनी कोरोना की जांच कराई, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
आगरा के एसएसपी बबलू कुमार के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद डीएम प्रभु एन सिंह होम क्वारंटीन हो गए थे, वे एसएसपी बबलू कुमार के साथ कई बैठकों में शामिल हुए थे। उनके संपर्क में आने के पांच दिन बाद डीएम प्रभु एन सिंह ने अपनी कोरोना की जांच कराई, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
कोई लक्षण नहीं, मास्क का करें इस्तेमाल
डीएम प्रभु एन सिंह को कोई लक्षण भी नहीं हैं, ऐसे में उन्होंने अपनी आरटीपीसीआर की जांच नहीं कराई है। डीएम प्रभु एन सिंह का कहना है कि मास्क लगाए, घर से बाहर जा रहे हैं तो अपने हाथ से मुंह, आंख और नाक को छूने से पहले साबुन से हाथ छो लें, इससे कोरोना के संक्रमण से बच सकते हैं।