आगरालीक्स …….अब स्कूल की छुटटी के बाद स्कूटी और बाइक के बीच छात्र रेस करेंगे तो उनके खिलापफ कार्रवाई की जाएगी। डीएम पंकज कुमार ने सभी कॉलेज प्राचार्यो को छात्रों के लिए यातायात के नियमों को पालन करने संबंधी निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत आगरा के स्कूलों में 16 साल से कम उम्र के छात्रों के बाइक, स्कूटी और कार चलाने पर रोक लगा दी है। यदि छात्र बाइक लेकन स्कूल जाते हैं तो उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं, 16 से 18 साल के छात्र सिर्फ गियर लेस स्कूटी चला सकेंगे, इसके लिए उन्हें आरटीओ से लाइसेंस और हेलमेट लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही स्कूल में छात्रों को यातायात के नियमों के बारे में भी बताया जाएगा।
Leave a comment