आगरालीक्स…… बहुजन समाज पार्टी ने 2017 चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पार्टी के नेताओं को निकाला जा रहा है। मंगलवार को लखनऊ में हुई आगरा और अलीगढ जोन की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने चार नेताओं को पार्टी से निकाले जाने का फैसला सुनाया है। आगरा निवासी पूर्व एमएलसी धर्मप्रकाश भारतीय को पार्टी से निकाल दिया गया है। पूर्व मंत्री चौधरी बशीर को भी संगठन के लिए काम न करने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने पर बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इसके साथ ही पूर्व विधायक जुिल्पफकार अली भुटटो, पूर्व पार्षद चौधरी नेमीचंद को भी पार्टी से निकाल दिया गया है। पूर्व मंत्री चौधरी बशीर और पूर्व विधायक जुल्पिफकार अली भुटटो से पार्टी को मुस्लिम वोट मिलते थे, मगर पिछले कुछ महीने से ये दोनों की नेता पार्टी के लिए काम नहीं कर रहे थे। इसकी रिपोर्ट बामेसफ से भी मांगी गई थी। बीएसपी द्वारा आगरा के तीन नेताओं को निकाले जाने से संगठन में खलबली मची हुई है। चर्चा है कि जूता कारोबारी नजीर अहमद और ट्रांसपोर्टर बरकत अली बसपा से 2017 के विधानसभा में प्रत्याशी हो सकते हैं। बसपा जाटव समाज के साथ ही मुस्लिम समाज को भी जोडने में लगी हुई है। नजीर अहमद पहले भी चुनाव लड चुके हैं।

Leave a comment