आगरालीक्स…(31 May 2021 Agra) आगरा में बाजार खुलने से पहले व्यापारियों से मिले डीएम. दुकानदारों को करना होगा ये काम…डीएम खुद आएंगे चेक करने…
दुकानदारो को वैक्सीनेशन कराना होगा अनिवार्य
आगरा में मंगलवार 1 जून से कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइंस के अनुसार बाजार खुल रहे हैं. लेकिन उससे पहले ही आगरा के डीएम पीएन सिंह ने आगरा के व्यापारियों से मुलाकात की और महत्वपूर्ण चर्चा की. आगरा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक में डीएम ने कहा कि दुकानों पर बैठे मालिक व कर्मचारियों को जो 45 वर्ष या उससे अधिक की आयु के हैं उनका वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है. डीएम ने कहा कि वह हर बाजार में कैंप करके उन सभी को वैक्सीन लगवाने का प्रयास करेंगे जिन्होने वैक्सीन नहीं लगवाई है. इसके लिए वह जल्द बाजारों में जाकर दुकानदारों को चैक करेंगे कि उन्होंने वैक्सीनेशन कराया है या नहीं.
नियमों के अनुसार खोले जाएं बाजार
बैठक में बाजारों को खोलने के समय पर भी चर्चा हुई जिसमें सभी ने 7 से 7 बजे तक का समय सही कहा. ट्रांसपोर्ट कंपनी के लिए माल भेजने के लिए सायं 7 बजे से 9 बजे तक का समय समय रहेगा. आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने बताया कि दुकानदार कृपया शाम साढ़े छः बजे तक दुकानों को बंद कर 7 बजे तक अपने घरों पर पहुंच जायें. साप्ताहिक बंदी शनिवार रविवार की रहेगी, इसीलिए उस दिन सभी दुकानों को बंद रखेंगे.
1- दुकानों को खोलने का समय 7 बजे से रात को 7 बजे तक रहेगा
2- 45 वर्ष व उससे अधिक की आयु वाले व्यापारी प्राथमिकता से वैक्सीन लगवाये।
3- शनिवार रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी।
4- दुकानों पर कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें।
बैठक में शामिल अध्यक्ष टीएन अग्रवाल, कन्हैया लाल राठौर, मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी, नितेश अग्रवाल, राजेश सिंघल, संदीप गुप्ता, अतुल बंसल, राजू मेहरा, रनवीर सिंह राठौर, मोनू अग्रवाल, दिलीप खुबचंदानी, संजय अग्रवाल आदि पदाधिकारी उपस्थित हुए.