Monday , 24 February 2025
Home agraleaks Do these measures on Janmashtami, you will get freedom from diseases#agranews
agraleaksअध्यात्ममथुरालीक्स

Do these measures on Janmashtami, you will get freedom from diseases#agranews

आगरालीक्स(26th August 2021 Agra News)… श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रात्रि को मोहरात्रि कहा गया है। अगर करें ये उपाय तो मिलेगी हर रोग से मुक्ति। हर प्रकार की खुशहाली ओर वैभव में होगी बढोत्तरी। जानिए 12 अचूक उपाय।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी 30 अगस्त दिन सोमवार को मनाई जाएगी। ज्योतिषाचार्य पंडित हृदयरंजन शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी पर ज्योतिष के अनुसार, अगर इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय किए जाएं तो माता लक्ष्मी भी प्रसन्न हो जाती हैं। भक्तों पर कृपा बरसाती है। ये उपाय करने से मनोकामना पूर्ति व धन प्राप्ति के योग भी बन सकते हैं।

मोहरात्रि कहा गया
जन्माष्टमी की रात्रि को मोहरात्रि कहा गया है। ज्योतिषाचार्य पंडित हृदयरंजन शर्मा ने बताया कि इस रात में योगेश्वर श्रीकृष्ण का ध्यान, नाम अथवा मंत्र जपते हुए जागने से संसार की मोह-माया से आसक्ति हटती है।

भगवान को चढ़ाएं पीले रंग के कपड़े
उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी पर उत्तम धन के लिए इस दिन किसी मंदिर में भगवान के पीले रंग के कपड़े, पीले फल, पीला अनाज व पीली मिठाई दान करने से भगवान श्रीकृष्ण व माता लक्ष्मी दोनों प्रसन्न रहते हैं। उस जातक को जीवन में धन और यश की कोई भी कमी नहीं रहती है।

सुख-समृद्धि और कार्य सिद्धि के लिए
सुख-समृद्धि के लिए जन्माष्टमी की रात को 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें। कार्य सिद्ध के लिए जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण के मंदिर में जटा वाला नारियल और कम से कम 11 बादाम चढ़ाएं। जन्माष्टमी से शुरुआत करके कृष्ण मंदिर में लगातार 27 दिन तक जटा वाला नारियल और 11 बादाम चढ़ाएं।

ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए
ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को सफेद मिठाई, साबूदाने अथवा चावल की खीर यथाशक्ति मेवे डालकर बनाकर उसका भोग लगाएं। उसमें चीनी की जगह मिश्री डालें एवं तुलसी के पत्ते भी अवश्य डालें।

शंख में जल भरकर करें अभिषेक
मनोकामना के लिए जन्माष्टमी के दिन प्रात: दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक करें। इसके बाद यह उपाय हर शुक्रवार को करें।

ये हैं जन्माष्टमी के अचूक 12 उपाय
आमदनी नहीं बढ़ रही है या नौकरी में प्रमोशन नहीं हो रहा है तो जन्माष्टमी पर सात कन्याओं को घर बुलाकर खीर या सफेद मिठाई खिलाएं। इसके बाद लगातार पांच शुक्रवार तक सात कन्याओं को खीर या सफेद मिठाई बांटें।
जन्माष्टमी से शुरु कर 27 दिन लगातार नारियल व बादाम किसी कृष्ण मंदिर में चढ़ाने से सभी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं।
यदि पैसे की समस्या चल रही हो तो जन्माष्टमी पर सुबह स्नान आदि करने के बाद राधाकृष्ण मंदिर जाकर दर्शन करें। पीले फूलों की माला अर्पित करें। इससे आपकी परेशानी कम हो सकती है।
सुख-समृद्धि पाने के लिए जन्माष्टमी पर पीले चंदन या केसर से गुलाब जल मिलाकर माथे पर टीका अथवा बिंदी लगाएं। ऐसा रोज करें। इस उपाय से मन को शांति प्राप्त होगी और जीवन में सुख-समृद्धि आने के योग बनेंगे।
लक्ष्मी कृपा पाने के लिए जन्माष्टमी पर कहीं केले के पौधे लगा दें। बाद में उनकी नियमित देखभाल करते रहे। जब पौधे फल देने लगे तो इसका दान करें, स्वयं न खाएं।
जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण को पान का पत्ता भेंट करें और उसके बाद इस पत्ते पर रोली (कुमकुम) से श्रीयंत्र लिखकर तिजोरी में रख लें। इस उपाय से धन वृद्धि के योग बन सकते हैं।

इस मंत्र का करें जाप
कृष्ण मंदिर जाकर तुलसी की माला से नीचे लिखे मंत्र की 11 माला जप करें। इस उपाय से आपकी हर समस्या का समाधान हो सकताहै।
मंत्र- क्लीं कृष्णाय वासुदेवाय हरि:परमात्मने प्रणत:क्लेशनाशाय गोविंदय नमो नम:

तुलसी की करें परिक्रमा
जन्माष्टमी को शाम के समय तुलसी को गाय के घी का दीपक लगाएं और ॐ वासुदेवाय नम: मंत्र बोलते हुए तुलसी की 11 परिक्रमा करें।

Related Articles

अध्यात्म

Rashifal 22 February 2025: Know what the stars say to you

आगरालीक्स….22 फरवरी 2025 का राशिफल. जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे मेष...

अध्यात्म

Rashifal 21 February 2025: Friday can be auspicious for people with these zodiac signs

आगरालीक्स…इन राशि वाले जातकों के लिए शुभ हो सकता है शुक्रवार. लव—करियर...

अध्यात्म

Holi 2025: Holika Dahan will happen on 13th March, two auspicious muhurt

आगरालीक्स…13 मार्च को ही होगा होलिका दहन. दो शुभ मुहूर्त. 14 को...

अध्यात्म

Mahashivratri 2025: Know the auspicious time of puja and some things to keep in mind…..#agra

आगरालीक्स…26 फरवरी को मनाई जाएगी महाशिवरात्रि. जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और...

error: Content is protected !!