आगरालीक्स …आगरा के डॉक्टरों में साथी की गोली मारकर की गई हत्या से आक्रोश है। चेतावनी दी है कि आरोपी नहीं पकडे गए तो हडताल करने के साथ डॉक्टर सडक पर उतरेंगे।
इलाहाबाद में जीवन ज्योति हॉस्पिटल के संचालक डॉ एके बंसल की हत्या के विरोध में आगरा में डॉक्टरों ने शनिवार सुबह 10 से 12 बजे तक ओपीडी बंद रखी। इसके बाद आईएमए भवन तोता का ताल पर हुई बैठक में कोषाध्यक्ष डॉ आलोक मित्तल ने कहा कि आरोपी नहीं पकडे जाते हैं तो आगरा सहित प्रदेश भर के डॉक्टर हडताल पर चले जाएंगे और सडक पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान अध्यक्ष डॉ आरएस कपूर, सचिव डॉ मुकेश गोयल, डॉ शरद गुप्ता आदि मौजूद रहे।
चैंबर में गोली मारकर डॉक्टर की हत्या
इलाहाबाद में डॉ एके बंसल का कीडगंज थाना अंतर्गत रामबाग स्थित जीवन ज्योति हास्पिटल है। गुरुवार शाम करीब सात बजे आए तीन हमलावरों में एक ने उनके चैंबर में ताबड़तोड़ गोलियां दागीं। इसमें से तीन गोलियां डा. बसंल को लगी। दो सिर में लगी थीं। गोली चलने की आवाज सुनकर अस्पताल के सहकर्मी पहुंचे तो हमलावर असलहा चमकाते हुए भाग निकले। डा. बंसल को आनन-फानन पास के अस्पताल में ले जाया गया। वहां जांच के बाद फिर उन्हें जीवन ज्योति अस्पताल लाया गया और डॉक्टरों की टीम ने आॅपरेशन किया। लेकिन उनकी जान नहीं बचा सके। डॉ एके बंसल पर किए गए हमले का कारण पता नहीं चल सका है, हमलावरों की छानबीन में पुलिस जुटी है। इस खबर से डॉक्टरों में आक्रोश है।
Leave a comment