Mudiya Purnima 2023: Demand for record roadways buses from five
Dr BR Aambedkar Univ. Agra Convocation 2023 : 91 Medal goes to girl, 29 to boys #agra
आगरालीक्स… आगरा की बेटियां बेटों से बहुत आगे, आंबेडकर विवि के दीक्षांत समारोह में बेटियों को 91 और बेटों को महज 29 मेडल।

आंबेडकर विवि का 88 वां दीक्षांत समारोह 13 अप्रैल को है, कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल मेधावियों को मेडल से सम्मानित करेंगी। 120 मेडल की सूची तैयार की गई है, इसमें 91 मेडल छात्राओं को दिए जाएंगे जबकि छात्रों को 29 मेडल मिलेंगे। छह मेडल ऐसे भी हैं जिन पर एक से अधिक छात्र हैं।
हुमा जाफर बनेंगी गोल्डन गर्ल
एफएच मेडिकल काॅलेज की एमबीबीएस की छात्रा हुमा जाफर को सर्वाधिक 12 मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इसमें 11 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल है। आरसीए गाल्र्स काॅलेज मथुरा की गौरी दीक्षित को पांच और बीएसए काॅलेज मथुरा की कीर्ति सिंह को चार मेडल से सम्मानित किया जाएगा।