Agra News: Talented children get gifts and certificates in Agra…#agranews
Agra News : Viral Infection on rise in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा में बदलते मौसम में लोग बीमारियों की चपेट में हैं, सर्दी जुकाम बुखार के साथ ही डायरिया उल्टी और शरीर पर दाने निकल रहे हैं।
ये सभी वायरल संक्रमण से हो रहा है।

मौसम लगातार बदल रहा है, बादल छाने के बाद बारिश हो रही है इसके बाद धूप निकल रही है। लगातार बदल रहे मौसम से वायरल संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। सर्दी जुकाम और बुखार के साथ ही अब वायरल डायरिया की समस्या भी बढ़ने लगी है, उल्टी की समस्या भी हो रही है।
शरीर पर निकल रहे दाने
इस मौसम में शरीर पर लाल लाल दाने और चकत्ते निकलने की भी समस्या हो रही है, ये वायरल और एलर्जी के कारण हो सकते हैं। चेहरे पर चकत्ते सन एलर्जी से हो सकते हैं। इसके लिए डाॅक्टर से परामर्श लेने के बाद ही दवा लनेी चाहिए।