आगरालीक्स… आगरा के अंबेडकर विवि की मुख्य परीक्षा दो मार्च से शुरू हो रही है, 45 नोडल केंद्र और 395 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। तैयारी पूरी नहीं हुई है, छात्रों को प्रवेश पत्र नहीं मिले हैं।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने आखिरकार परीक्षा केन्द्रों को तय कर लिया है। परीक्षा से सिर्फ पांच दिन पहले बुधवार को विवि केन्द्रों की सूची जारी कर सका है। विवि 395 केन्द्रों पर मुख्य परीक्षा कराएगा। परीक्षा के लिए 45 कॉलेजों को नोडल सेंटर बनाया गया है। विवि ने दो मार्च से शुरू हो रही मुख्य परीक्षा के लिए केन्द्रों का निर्धारण कर लिया। विवि ने परीक्षा केन्द्रों पर छात्रों का आवंटन भी कर दिया है। इस बार 16 नए कॉलेजों के छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। दो मार्च से होने वाली परीक्षा में लगभग चार लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है। परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव कुमार के अनुसार, मानकों पर खरे उतरने वाले कॉलेजों को ही केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा को शुचिता पूर्ण कराने के लिए 45 नोडल केन्द्र बनाए गए हैं।