आगरा विवि के दीक्षांत समारोह में आएंगी पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा
आगरालीक्स.. आगरा के आंबेडकर विश्वविद्यालय के 84वें दीक्षांत समारोह में माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली भारतीय महिला दिव्यांग पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा और धावक हिमा दास को बुलाने की तैयारी है। इन दोनों के नाम पर सहमति बन गई है। अभी समारोह की नई तिथि घोषित नहीं की है, लेकिन इसकी तैयारियों की शुरुआत हो गई है।
आगरा के आंबेडकर विवि का दीक्षांत समारोह पांच अक्टूबर को होना था, इसे स्थगित कर दिया गया है। समारोह की नई तिथि और मुख्य अतिथि को लेकर सोमवार को बैठक हुई। इसमें
नारी सशक्तिकरण के रूप में दिव्यांग महिला पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा और आइएएएफ वल्र्ड अंडर- 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हिमा दास के नाम तय किए गए हैं। अब कार्य परिषद की बैठक में इनके नाम रखे जाएंगे। उसकी सहमति बनने की बाद विवि प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगा।