आगरा कॉलेज में बीए, बीएससी और बीकॉम की कट आॅफ जारी
आगरालीक्स ..आगरा कॉलेज में बीए, बीएससी और बीकॉम की कट आॅफ जारी कर दी गई है। इस बार बीएससी से ज्यादा कट आॅफ बीकॉम की रही है। बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू होगी।
सोमवार को कॉलेज प्राचार्य द्वारा कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है। प्रवेश के लिए 16 अगस्त से साक्षात्कार शुरू होंगे। कट आफ लिस्ट वेबसाइट के साथ कॉलेज में भी चस्पा कर दी गई है। निर्धारित तिथि पर छात्रों को सभी मूल प्रमाण पत्र के साथ कॉलेज में बुलाया गया है।
बीएससी गणित
सामान्य – 122.40
ओबीसी – 114. 50
एससी – 109.28
बीएससी बायो
सामान्य – 109
ओबीसी – 100
एससी – 97.10
बीकॉम
सामान्य – 127.45
ओबीसी – 115. 80
एससी – 108.90
बीए छात्र
सामान्य – 110.00
ओबीसी – 100. 00
एससी – 95.00
बीए छात्रएं
सामान्य – 95.16
ओबीसी – 94.65
एससी – 90.00
खाली रह गईं एमएससी की सीट
आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में एमएससी और एमएससी कृषि की सीटें भरने के लिए सोमवार को रीकाउंसिलिंग हुई। खंदारी परिसर स्थित आइबीएस में एमएससी की 8984 खाली सीटों पर 96 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। अभी भी 8888 सीटें खाली रह गई हैं। वहीं एमएससी कृषि में 364 खाली सीटों पर 48 छात्रों ने काउंसिलिंग कराई। 316 सीटें खाली रह गई हैं।