DR BR Aambedkar University Agra 88th Convocation : Dress code for student’s #agra
आगरालीक्स…. आगरा के आंबेडकर विवि के दीक्षांत समारोह में छात्राएं साड़ी और छात्र कुर्ता पहनेंगे। 123 मेडल दिए जाएंगे।

आंबेडकर विवि का दीक्षांत समारोह 13 अप्रैल को दीक्षांत मंडपम, खंदारी परिसर में होगा। दीक्षांत समारोह में 123 मेडल दिए जाएंगे। सबसे ज्यादा 12 मेडल एफएच मेडिकल काॅलेज की एमबीबीएस की छात्रा हुमा जाफर को दिए जाने थे, मेडल सूची जारी करने के बाद आपत्तियां मांगी गईं। इन आपत्तियों के निस्तारण के बाद हुमा जाफर को 12 की जगह 11 मेडल दिए जाएंगे, एक मेडल अन्य छात्रा को मिलेगा।
दीक्षांत समारोह के लिए ड्रेस कोड
दीक्षांत समारोह के लिए ड्रेस कोड भी है, छात्रा धोती कुर्ता पहनेंगे तो छात्राएं साड़ी पहनेंगी। पोशाक में भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, 10 अप्रैल की सुबह 11 से शाम पांच बजे तक और 13 अप्रैल की सुबह 8.30 बजे तक होम साइंस इंस्टीटयूट से निर्धारित शुल्क जमा कर पोशाक ले सकेंगे।