आगरालीक्स …… आरबी डिग्री कॉलेज, मेघ सिंह डिग्री कॉलेज, एफएच डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं को बीएससी एजी की वर्ष 2011 से मार्कशीट नहीं मिली है। बुधवार को छात्र छात्राएं रजिस्टार कार्यालय पहुंच गए। यहां उन्होंने मार्कशीट न मिलने पर रजिस्टार केएन सिंह से अभद्रता की, गाली गलौच करने लगे। इसी बीच कश्मीर की तीन छात्राएं भी रजिस्टार पर भडक गईं, उन्होंने छात्राओं से कहा कि कल गुरुवार को अकेले में आ जाना, क्योंकि तुम दूसरे राज्य के छात्रा हो, नियमानुसार तुम्हारा प्रवेश ही गलत है, यही नहीं मार्कशीट भी नहीं दी जा सकती हैै। इससे आक्रोशित छात्राओं ने रजिस्टार पर छेडखानी के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। उन पर हाथ उठाने की कोशिश की तो सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोक लिया। काफी संख्या में पुलिस पफोर्स विवि पहुंच गया। आक्रोशित छात्र छात्राएं डीएम कैंप कार्यालय शिकायत करने चले गए हैं।
Leave a comment