आगरालीक्स……, आसमान से बरस रहे शोले से सडक पिघलने लगी है। एटा में तो सडक ही फट गई। तेज धमाके के साथ सडक भटने से भगदड मच गई। एटा में मंगलवार शाम सोरों से लहराघाट की ओर जाने वाली सीसी रोड में तेज धमाका हुआ। धमाका सिलेंडर के फटने जैसा था, जिससे आसपास के दुकानदारों में भगदड़ मच गई। काफी देर तक लोग सड़क पर नहीं गए। सड़क के बीचों बीच बीस फुट लंबी दरार पड़ी है। सोरों कस्बे में लहरा रोड पर स्थित मुहल्ला रामसिंह पुरा में शाम चार बजे डॉ. महमूद की क्लीनिक के सामने तेज धमाके साथ सड़क फट गई। धमाके के बाद लोग इधर-उधर भाग निकले। नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना पप्पू यादव ने बताया कि सड़क डेढ़ साल पहले बनी थी। धमाके की जांच को पालिका के इंजीनियर को सौंपी गई है।
Leave a comment