आगरालीक्स.. आगरा के डॉ. भीमराव अंबेडकर विवि छात्र संघ चुनाव 12 नवंबर को होंगे, चुनावी साल में छात्र संघ चुनाव ने छात्र संगठनों के होश उडा दिए हैं, चुनाव जीतना तो दूर सभी पदों के लिए प्रत्याशी मिलना मुश्किल होगा। विवि चुनाव को लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार कराएगा।
बुधवार को कुलपति आवास पर हुई बैठक में छात्र संघ चुनाव पर चर्चा हुई। इसके बाद चुनाव की तिथि पर मुहर लगा दी गई। विवि पीआरओ डॉ. गिरीजाशंकर शर्मा के अनुसान कुलपति प्रो. मुज्जमिल ने छात्र संघ चुनाव 12 नवंबर को कराने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि चुनाव की तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दे दिए हैं। बैठक में चीफ प्रोक्टर प्रो. मनोज श्रीवास्तव, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. बृजेश रावत, कुलसचिव केएन सिंह और प्रो. राजेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे। अचानक एलान ने बढ़ायी छात्र संगठनों की मुश्किलें डॉ. भीमराव अंबेडकर विवि प्रशासन के अचानक छात्र संघ चुनाव के ऐलान ने सभी छात्र संगठनों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अभी तक छात्र संगठन अपने मुख्य प्रत्याशियों की खोज भी पूरी नहीं कर पाए हैं। वहीं आवासीय संस्थानों के पैनल की बात तो छोड़ ही दीजिए।
एक एक बार मिल चुका है छात्र संगठनों को मौका
कई साल बाद विवि में 2012 13 में छात्र संघ चुनाव हुए थे, इसमें एबीवीपी के नवीन गौतम अध्यक्ष चुने गए थे। इसके अगले साल सपा छात्रा सभा के रवि शंकर यादव ने छात्र संघ अध्यक्ष पद का चुनाव जीता था। वहीं 2015 16 में एनएसयूआई के क्रष्ण मणि त्रिपाठी अध्यक्ष चुने गए। इस तरह तीनों छात्र संगठनों को एक एक मौका मिल चुका है। चुनावी साल में छात्र संघ चुनाव अहम हो गए हैं।
16 नंवबर से होगा विवि युवोत्सव
छात्र संघ चुनाव के साथ विवि ने युवोत्सव के कार्यक्रम पर भी मुहर लगा दी। विवि प्रशासन ने 16 नवंबर से युवोत्सव कराने का फैसला लिया है। 18 नंवबर तक चलने वाले युवोत्सव में विवि से संबद्ध कॉलेजों के छात्र विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
Leave a comment