आगरालीक्स… (30 November 2021 Agra News) आगरा के डॉक्टर दंपती के बेटे के नाम एक और उपलब्धि, बड़े बेटे आईपीएस, पुत्रवधु आईएएस और छोटा बेटा स्पोर्टस मिनिस्ट्री में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर हुए नियुक्त
डॉक्टर दंपती डॉ. राकेश त्यागी और डॉ. सविता त्यागी का मधुनगर, ग्वालियर रोड पर ईश्वर नर्सिंग होम है। उनके बेटे अभिनव त्यागी महाराष्ट्र काडर के आईपीएस हैं। पुत्रवधु अंकिता जैन आईएएस हैं। उनके छोटे बेटे अभिषेक त्यागी का चयन असिस्टेंट डायरेक्टर, स्पोर्टस मिनिस्ट्री में हुआ है।