आगरालीक्स.. आगरा के युवक और युवतियां ई सिगरेट और ई हुक्का से रूफ टॉप बार रेस्टोरेंट में नशा कर रहे हैं, इस पर रोक लगा दी है, पढे परी खबर।
केंद्र सरकार ने अध्ययादेश जारी करते हुए ई हुक्का और ई सिगरेट पर रोक लगा दी है। ई सिगरेट और ई हुक्का का इस्तेमाल करने पर तीन साल की सजा और पांच लाख जुर्माना लगाया जाएगा, इसका सख्ती से पालन करने के आदेश दिए गए हैं।
जाने क्या है ई हुक्का और ई सिगरेट
ई-सिगरेट को इलेक्ट्रानिक सिगरेट भी कहा जाता है. इसे कई लोग पीवी या पर्सनल वेपोराइजर भी कहते हैं. ई-सिगरेट एक इलेक्ट्रॉनिक इनहेलर होता है. इसमें मौजूद लिक्विड को एक खास तरह की प्रक्रिया के द्वारा भाप में बदल दिया जाता है. इससे पीने वाले को उसी तरह का एहसास होता है, जो सिगरेट पीने वाले को होता है. ई-सिगरेट की ही तरह ई-हुक्के से लोग धूम्रपान करते हैं.
कैसे होता है असर
विशेषज्ञ कहते हैं कि ई-सिगरेट बेहद खतरनाक है. इसे लगातार पीने से कैंसर, अस्थमा, फेफड़ों की खराबी, हृदय रोग जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं. ई-सिगरेट एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक इन्हेलर है. इसमें निकोटीन और दूसरे लिक्विड भरे जाते हैं. इन लिक्विड्स में केमिकल भरा होता है. इन्हेलर बैट्री की ऊर्जा से इस लिक्विड को भाप में बदलता है. इससे पीने वाले को सिगरेट जैसा अहसास होता है.
इंटरनेट फोटो