बीबीसी के मुताबिक, एसेक्स की किम ब्राउटन की एक मुर्गी ने 17 फरवरी को एक गोल अंडा दिया। इस मुर्गी का नाम अब पिंग पांग रख दिया गया है। उन्होंने अपने दोस्त के बेटे की मौत के बाद सिस्टिक फाइब्रोसिस ट्रस्ट की सहायता के लिए इस अंडे की नीलामी का फैसला किया। किम ने कहा कि उन्हें लगा कि इस असामान्य अंडे को खरीदार खाने की बजाय रखना चाहेंगे। इस अंडे की ऑनलाइन नीलामी की गई।
इंटरनेट नीलामी साइट ईबे पर बोली लगाने के लिए 64 लोग आकर्षित हुए थे। वहीं एक अन्य नीलामी में नासा के अंतरिक्ष यात्री बज एल्डि्रन द्वारा 1966 में अंतरिक्ष में ली गई पहली सेल्फी नीलाम की गई। लंदन की ब्लूमबरी नीलामी में यह सेल्फी अनुमान से दस गुना अधिक यानी करीब 6000 पौंड में बिकी।
Leave a comment