Delhi bus rapist says Nirbhaya fought back, she gang raped and killed
तिहा़ड़ जेल में ब्रिटिश फिल्मकार लेसली उडविन और बीबीसी को बस ड्राइवर मुकेश सिंह से साक्षात्कार करने की अनुमति दी गई थी।
साक्षात्कार में मुकेश ने कहा था कि रात को घर से निकलने वाली महिलाओं पर यदि छे़ड़खानी करने वाले पुरषों के गिरोह का ध्यान जाता है तो उसके लिए केवल वे महिलाएं ही जिम्मेदार हैं। उसने कहा था, ‘बलात्कार के लिए एक ल़़डके से ज्यादा ल़़डकी जिम्मेदार है।’
मुकेश ने यह भी कहा था कि यदि ल़़डकी और उसके दोस्त भिड़ने की कोशिश नहीं करते तो गिरोह उसकी ऐसी वहशी मार-पिटाई नहीं करते जिससे बाद में उसकी (लड़की की) मौत हो गई। हत्या को दुर्घटना करार देते हुए उसने कहा था कि जब बलात्कार किया जा रहा था तो उसे भिड़ना नहीं चाहिए था। उसे चुपचाप रहना चाहिए था और बलात्कार होने देना चाहिए था। ऐसे में वे उसे कहीं बाद में उतार देते और बस लड़के की पिटाई करते।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बहुचर्चित 16 दिसंबर सामूहिक बलात्कार कांड के दोषी मुकेश सिंह से तिहा़ड़ जेल में एक ब्रिटिश फिल्मकार द्वारा साक्षात्कार करने पर क़़डा ऐतराज जताया और जेल प्रमुख से इस पूरे मुद्दे पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी।
निर्भया गैंगरेप-हत्याकांड के दोषषी मुकेश का इंटरव्यू लेने वाली ब्रिटिश फिल्म निर्माता लेसली उडविन ने कहा कि उनके इंटरव्यू में कुछ भी सनसनीखेज नहीं है। यह महिलाओं के प्रति पुरषों का नजरिया पेश करने के प्रयास रूप में था। लेसली ने दावा किया कि उन्होंने तिहाड़ जेल की तत्कालीन महानिदेशक विमला मेहरा से इंटरव्यू की अनुमति ली थी।