Employee demand Rs 10 Lakh from Transporter, arrested #agranews
आगरालीक्स… (Agra News 14th August)आगरा में ट्रांसपोर्टर से मांगी 10 लाख की रंगदारी, अरेस्ट।
आगरा के कमला नगर निवासी ट्रांसपोर्टर चरनकमल सिंह ने पुलिस को शिकायत की थी कि फोन पर कोई 10 लाख रुपये की चौथ मांग रहा है। 10 लाख रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है, इससे वे घबराए हुए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू की।
कर्मचारी मांग रहा था चौथ, अरेस्ट
पुलिस ने नीरज को अरेस्ट कर लिया, वह मूल रूप से एटा का रहने वाला है और अब टेढी बगिया में रह रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि नीरज ट्रांसपोर्टर चरनसिंह की गाडी पर हेल्पर है। चौथ मांगने में उसका दोस्त विशाल मदद कर रहा था, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।