किसान के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें लिखा है, ”मेरे घर में 3 बच्चे हैं, घर में खाने में कुछ नहीं। मेरी फसल बर्बाद हो गई। पिता ने घर से निकाल दिया।”
जिस समय किसान जान देने की कोशिश कर रहा था, उस समय आप नेता कुमार विश्वास कह रहे थे कि यह दिल्ली पुलिस की पार्टी को बदनाम करने की साजिश है। ऐसा साजिश के तहत कराया जा रहा है।
इस दौरान अरविंद केजरीवाल भाषण देते रहे। करीब पौने तीन बजे उनका भाषण खत्म हुआ तो उन्होंने राम मनोहर लोहिया अस्पताल जाकर किसान के बारे में जानकारी ली। उनके साथ मनीष सिसोदिया और संजय सिंह भी थे। केजरीवाल के पहुंचने के कुछ ही मिनट के अंदर बताया गया कि किसान की मौत हो गई।
आम आदमी पार्टी ने जमीन अधिग्रहण बिल के विरोध में रैली की थी।
Leave a comment