Farmers death due to distress in Agra
आगरा के नगला नाथू, फतेहाबाद में किसान श्री भगवान की 11 बीघा आलू की खेती अत्यधिक कीटनाशक के इस्तेमाल से खराब हो गई. एग्रिकल्चरल डिपार्टमेंट की टीम ने इससे इंकार कर दिया. यह सुनते की श्री भगवान गश खाकर गिर गए और उनकी मौत हो गई. इससे किसानो में आक्रोश है.