नईदिल्लीलीक्स…किसानों का संसद घेराव के लिए दिल्ली कूच शुरू। नारेबाजी करते हुए नोएडा में बेरीकेडिंग तोड़ी। डीएनडी पर सख्त घेरा। भीषण जाम
दलित प्रेरणा स्थल के पास तोड़ी गई बेरीकेडिंग
संयुक्त किसान मोर्चा के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद सोमवार को नोएडा की ओर से किसान दिल्ली कूच शुरू कर दिया। किसानों के एक समूह ने दलित प्रेरणा स्थल के पास नोएडा पुलिस की बेरीकेडिंग को तोड़ने के बाद नारेबाजी करते हुए दिल्ली की ओर बढ़ गए हैं।
सुबह से जाम से लोग बेहाल, आरएएफ भी तैनात
किसानों के दिल्ली कूच के घोषणा के बाद से ही वाहनों की कतारें लग गई हैं। वाहन जाम में फंसे हुए हैं। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी कर दी गथी और दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर सख्ती बरती जा रही है। आरएएफ को तैनात किया गया है।