
सोमवार शाम 6:15 बजे की है। लखनऊ, अलीगंज निवासी टीचर इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर टेंपो से उतरी। वह पैदल घर जा रही थी। बाइक (यूपी32 सीएच 9028) पर सवार तीन लड़कों ने टीचर से अश्लील टिप्पणी की। टीचर ने तीनों लड़कों को कोई जवाब नहीं दिया, उन्होंने इस घटना को ट्विटर पर बयां कर दिया। टीचर यूके, यूएस सहित कई देशों में पढ़ा चुकी है। उनके पति आईटी में प्रोफेसर हैं।
सीएम ऑफिस से कराई गर्इ् कार्रवाई
बीजेपी का ट्विटर हैंडल कर रहे अनिल तिवारी ने इस मैसेज को सीएम ऑफिस को रि-ट्वीट कर दिया। बाइक के नंबर से तीनों युवकों को पकड लिया गया। ये नाबालिग बताए जा रहे हैं। सीएम ऑफिस से आईजी ट्रैफिक असीम अरुण को कार्रवाई करने के लिए कहा गया। इसके बाद आईजी ने एसएसपी को कार्रवाई करने के आदेश दिए।
Leave a comment