Fierce fire in private coach of train in Mudrai, Tamil Nadu, 10 pilgrims from UP burnt alive, more than 50 scorched
लखनऊलीक्स… तमिलनाडु के मुदरै में ट्रेन के प्राइवेट कोच में आग लगने से यूपी के 10 तीर्थयात्री जिंदा जले। 50 से ज्यादा झुलसे।
तीर्थयात्रियों को कल लखनऊ वापस लौटना था
लखनऊ से 17 अगस्त को करीब 63 तीर्थयात्री तीर्थयात्रा पर रवाना हुए थे। इन यात्रियों को 26 अगस्त को लखनऊ लौटकर आना था। बताया गया है कि आज सुबह प्राइवेट कोच में कॉफी बनाने के लिए गैस को जलाया लेकिन सिलेंडर में विस्फोट होने से ट्रेन के प्राइवेट कोच में आग लग गई।
आग से बचने तक का मौका नहीं मिला
आग इतनी तेज थी को लोगों को बचने का मौका कम मिल सका। दस लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। करीब 50 लोग झुलस गए। हादसे में मरने वालों में अभी तीन लोगों की शिनाख्त हो सकी है।
दस-दस लाख रुपये की आर्थिक मदद
रेलवे ने मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख और यूपी सरकार ने दो-दो लाख रुपये का मदद देने की घोषणा की है। सीएम योगी ने घटना पर दुख जताया है।